Korba

Korba Crime News: मोबाइल छीनने पर हुए विवाद के बाद युवक की चाकू मार कर हत्या

पिछले 20 दिन के अंदर शहर के एक ही क्षेत्र में चाकूबाजी की दूसरी घटना हुई और दोनों ही घटना में दो युवक की जान गई।

कोरबा दवा लेने दुकान जा रहे एक युवक का मोबाइल जबरन छीन लिया और वापस मांगने पर हुए विवाद हो गया और आरोपित ने चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर लिया। अस्पताल में डाक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपित युवक मोबाइल व बाइक लेकर फरार हो गया। नाराज बस्तीवासियों ने पहले पुलिस चौकी फिर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर दिया। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है, जबकि मुख्य आरोपित की तलाश की जा रही है।

पिछले 20 दिन के अंदर शहर के एक ही क्षेत्र में चाकूबाजी की दूसरी घटना हुई और दोनों ही घटना में दो युवक को जान से हाथ धोना पड़ा। रविवार की रात 12.30 बजे सीएसईबी पुलिस चौकी अंतर्गत ढोढीपारा भैसखटाल में यह घटना हुई। बताया जा रहा है कि शुभम साहू दवा देने के घर से निकला था। इसी बीच भैसखटाल निवासी रिक्की यादव व प्रभाकर से उसकी मुलाकात हो गई। बात- बात में रिक्की यादव ने उसका मोबाइल ले लिया। जब शुभम ने मोबाइल वापस मांगा, तो दोनों के मध्य विवाद हो गया। बाद में रिक्की ने उसे मोबाइल देने बात की कह बस्ती के समीप स्थित नहर पुल की ओर ले गया। वहां उनके मध्य पुन: विवाद हुआ, तब गुस्से में आकर रिक्की ने अपने पास रखे चाकू व हथौड़ी से शुभम पर वार कर दिया। घटना में शुभम गंभीर रूप से घायल हो कर गिर गया। इस पर रिक्की ने उसके मोबाइल से उसके घर में जानकारी दी और मोबाइल व बाइक लेकर भाग निकला। सूचना मिलते ही स्वजन सीएसईबी पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए स्थल पर पहुंचे।

इस बीच सीएसईबी पुलिस चौकी प्रभारी नवीन पटेल भी पुलिस बल के साथ पहुंच गए और घायल शुभम को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और फरार आरोपितों की पतासाजी शुरू करते हुए प्रभाकर को हिरासत में लिया है। प्रभाकर का कहना है कि वह घटना के वक्त उसके साथ नहीं था और नहीं उसे इसकी कोई जानकारी है। घटना को लेकर नाराज बस्तीवासियों सोमवार की सुबह सीएसईबी पुलिस की घेराव कर दिया और आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। यहां बताना होगा कि गणेश विसर्जन के दौरान ढोढीपारा में ही रहने वाले एक युवक ने कोहड़िया बरपारा निवासी एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी। बाद में आरोपित पकड़ा गया था। दूसरा मामला भी इसी ढोढीपारा में घटित हुआ।

कटघोरा के समीप मिली बाइक व मोबाइल

घटना को अंजाम देने के बाद रिक्की मृतक का मोबाइल व बाइक लेकर फरार हुआ था। कटघोरा की ओर भागते समय सड़क हादसे का शिकार होकर गिर गया, तब उनसे मोबाइल व बाइक वहीं छोड़ा और पुन: भाग गया। तलाश कर रही पुलिस को बाइक व मोबाइल जब्त कर लिया। इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपित ने अपनी मां को बिलासपुर से फोन किया है। इस आधार पर पुलिस ने उसकी पतासाजी शुरू की।पुलिस का कहना है कि आरोपित बिलासपुर के आसपास है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

आरोपित के विरुद्ध चल रहे कई मामले

आरोपित रिक्की यादव के विरूद्ध धारा 307 समेत कई मामले विचाराधीन है। नाबालिग रहते वक्त ही उसने अपराध की दुनिया में कदम रख लिया था। उसे बाल सुधार गृह में भी रखा गया था, पर कोई सुधार नहीं हो सका। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि शराब के साथ ही अन्य नशे का भी आदी थी। घर में भी स्वजनों के साथ उसका ज्यादा संबंध नहीं था, एक कमरे में रहता था। जानकारों का कहना है कि गणेश विसर्जन के दौरान हुई हत्या के मामले में शामिल आरोपित को भी रिक्की ने चाकू उपलब्ध कराया था।

साइकिल दुकान से लिया था हथौ़ड़ी

आरोपित रिक्की ने चाकू के साथ ही हथौड़ी से शुभम के सिर पर वार किया था। इससे गंभीर रूप से चोंट लगने पर शुभम की मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि शाम के वक्त एक साइकिल दुकान से उसने जबरदस्ती हथौड़ी उठा ली थी और उसे दिखा कर कई लोगों को डरा धमका रहा है। इसके पहले भी कई लोगों की इस तरह मोबाइल व अन्य सामान व छीन चुका है। आदतन बदमाश होने से लोग उससे बातचीत भी कम करते थे।

शव लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे बस्तीवासी

घटना से नाराज स्वजन व काफी संख्या में बस्तीवासी मृतक के शव को एंबुलेंस में लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय जा पहुंचे और उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और न्याय दिलाने की मांग की। पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला ने स्वजनों को न्याय दिलाने का विश्वास दिलाया। एसपी अभिषेक वर्मा तथा सीएसपी कोरबा भूषण एक्का ने समझाइश देते कहा कि पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है। घटना के बाद फरार आरोपित की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस की समझाइश और आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और शव को लेकर घर के लिए रवाना हुए है।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button