National

NIA, NDRF को मिले नए डीजी, गृह मंत्रालय के फैसले के बाद ये संभालेंगे नई जिम्मेदारी, जानिए कौन हैं?

New Appointments In NIA, NDRF: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आईपीएस सदानंद वसंत को राष्ट्रीय जांच एजेंसी का महानिदेशक नियुक्त किया। आईपीएस पीयूष आनंद को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल का महानिदेशक बनाया गया है। वहीं आईपीएस राजीव कुमार शर्मा को पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो की कमान संभालेंगे। जानिए इनके बारे में।

नई दिल्ली: आईपीएस सदानंद वसंत को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी का महानिदेशक नियुक्त किया है। वहीं, आईपीएस पीयूष आनंद को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल(NDRF) का महानिदेशक बनाया गया है। इसके अलावा आईपीएस राजीव कुमार शर्मा को पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो का महानिदेशक बनाया गया है। गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को केंद्र सरकार की कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने भी मंजूरी दे दी है।

गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में क्या कहा?
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपने ताजा आदेश में बताया कि आईपीएस सदानंद वसंत को 31 दिसंबर 2026 तक राष्ट्रीय जांच एजेंसी के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। सदानंद वसंत मौजूदा एनआईए डायरेक्टर जनरल दिनकर गुप्ता की जगह लेंगे। बता दें कि दिनकर गुप्ता 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। अन्य नियुक्तियों की बात करें तो आईपीएस राजीव कुमार शर्मा को पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो का महानिदेशक बनाया गया है। शर्मा बालाजी श्रीवास्तव की जगह लेंगे। राजीव शर्मा 30 जून 2026 तक के लिए अपॉइंट किए गए हैं। मौजूदा बालाजी श्रीवास्तव भी 31 मार्च 2024 को रिटायर हो रहे हैं। वहीं तीसरी नियुक्ति राष्ट्रीय आपदा मोचन बल यानी एनडीआरएफ में हुई है। इसमें आईपीएस पीयूष आनंद को अगला डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया है। पीयूष आनंद वर्तमान महानिदेशक अतुल करवाल की जगह लेंगे।

केंद्र की नियुक्ति समिति ने दी मंजूरी
तीन बड़ी नियुक्तियों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्र सरकार की नियुक्ति समिति को प्रस्ताव भेजा था। नियुक्ति समिति ने गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिसके बाद इस फैसले को अंतिम मुहर भी लग गई है। NIA के नए महानिदेशक बनने वाले सदानंद बसंत को कड़े फैसले लेने के लिए जाना जाता है। इससे पहले उन्हें 2015 में सीआरपीएफ का डीजी नियुक्त किया गया था। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की कमान संभालने वाले पीयूष आनंद उत्तर प्रदेश पुलिस में वर्ष 1991 बैच के आईपीएस अफसर रह चुके हैं। प्रशासनिक सेवा में पीयूष आनंद को 31 साल पूरे हो चुके हैं। मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। राजीव कुमार शर्मा की बात करें तो 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले उन्हें भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) का महानिदेशक बनाया गया था।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button