NTPC कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, दशहरे पर मिलेगा सबसे ज्यादा बोनस, PRP के साथ मिलेंगे 2 लाख
नवरात्र का पर्व चल रहा है, आने वाले दिनों में दशहरा पर्व मनाया जाएगा. हर साल की भांति इस साल भी दशहरा पर्व पर एसईसीएल, एनटीपीसी, बालको व सीएसईबी कर्मियों को कंपनी प्रबंधन द्वारा दशहरा, पर्व पर त्यौहारी सीजन के नजदीक आते ही सार्वजनिक उपक्रमों में कार्यरत कर्मियों का बोनस निर्धारण भी शुरू हो गया है. एसईसीएल ने इस साल अपने कर्मियों को 85 हज़ार रूपये बतौर बोनस देने का निर्णय लिया है तो वहीं, बालको कंपनी अपने नियमित कर्मियों को 1 लाख 31 हजार 1 सौ रूपये बोनस देगा. इसी तरह एनटीपीसी भी अपने कर्मियों को 2 लाख रूपये बतौर पीआरपी ( परफॉर्मेंस रिलेटेड पे) प्रदान करेगा.
नवरात्र का पर्व चल रहा है, आने वाले दिनों में दशहरा पर्व मनाया जाएगा. हर साल की भांति इस साल भी दशहरा पर्व पर एसईसीएल, एनटीपीसी, बालको व सीएसईबी कर्मियों को कंपनी प्रबंधन द्वारा दशहरा, पर्व पर बोनस राशि का वितरण किया जाएगा.
एसईसीएल ने इस साल अपने कर्मियों को 85 हजार रूपये बोनस देने का निर्णय लिया है. संभवतः दशहरा पर्व के पहले एसईसीएल कर्मियों के खाते में बोनस की राशि डाल दी जाएगी. बात करें एनटीपीसी की तो एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा अधिकारी- कर्मचारी दोनों को पीआरपी देने का निर्णय लिया है. एनटीपीसी कर्मियों को इस साल 2 लाख रूपये बतौर पीआरपी ( परफॉर्मेंस रिलेटेड पे) प्रदान की जाएगी. इसी तरह ई-ग्रेड अधिकारियों को 1 लाख 54 हजार पीआरपी दिया जाएगा. वहीं, बालको प्रबंधन द्वारा भी अपने नियमित कर्मियों को लगभग 1 लाख 31 हजार 1 सौ रूपये बतौर बोनस प्रदान करेगा