NTPC Bharti: 90,000 सैलरी की चाहिए नौकरी, तो बिना देर किए तुरंत करें आवेदन, बिना परीक्षा होगा चयन
Sarkari Naukri 2023 NTPC Recruitment 2023: नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) में नौकरी (Govt Job) पाने का सुनहरा मौका है. इसके लिए कई पदों पर बहाली हो रही है. अगर आप भी इसमें नौकरी करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
NTPC Recruitment 2023 Notification: नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) में नौकरी (Sarkari Naukri) तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. इसके लिए NTPC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 5 वर्षों के लिए 50 एक्जीक्यूटिव पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी की है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे NTPC की आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर है.
इन खाली पड़े पदों के लिए चयन प्रक्रिया साक्षात्कार और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के माध्यम से की जाएगी. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी पाने की तैयारी में हैं, वे दिए गए आयु सीमा, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, सैलरी और शैक्षणिक योग्यता के बारे में नीचे विस्तार से पढ़ सकते हैं.
एनटीपीसी फॉर्म भरने के लिए देना होगा आवेदन शुल्क
एनटीपीसी के लिए आवेदन शुल्क जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये है, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्सएसएम और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
आवेदन करने के लिए क्या है योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए. साथ ही डिजाइन, कंस्ट्रेक्शन या ऑपरेशनल और रखरखाव में 100 मेगावाट या उससे अधिक की स्थापित क्षमता वाले संयुक्त चक्र विद्युत परियोजना/संयंत्र में योग्यता के बाद न्यूनतम 02 वर्षों का अनुभव होना चाहिए.
आवेदन करने की आयु सीमा
एग्जीक्यूटिव के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा आवेदन की अंतिम तिथि तक 35 वर्ष है. हालांकि, आरक्षित वर्ग (एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्सएसएम) उम्मीदवारों को सरकार के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी.
ऐसे होगा चयन
एनटीपीसी 2023 चयन दो भागों में किया जाएगा.इंटरव्यू
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशनदेखें यहां नोटिफिकेशन और आवेदन लिंकNTPC Recruitment 2023 नोटिफिकेशनNTPC Recruitment 2023 अप्लाई लिंक
नौकरी मिलने पर मिलेगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 90,000 रुपये की मासिक कंसोलिडेटेड राशि दी जाएगी. इसके अतिरिक्त, कंपनी आवास/एचआरए, रात्रि पाली मनोरंजन भत्ता, और स्वयं, पति/पत्नी और दो बच्चों के लिए चिकित्सा सुविधा भी देगी.