Korba

अधिवक्ता श्री रामकिशोर शर्मा बने नगर पालिक निगम कोरबा के विधिक सलाहकार..

The Bharat time’s 24 news korba नगर पालिक निगम कोरबा की मेयर इन काउंसिल के प्रस्ताव कमांक 49 निर्णय दिनांक 24.06.2025 में लिये गये निर्णय के परिप्रेक्ष्य में आपको कोरबा अंतर्गत् सभी न्यायालयों में जिला एवं सत्र न्यायालय कोरबा एवं अन्य में नगर पालिक निगम कोरबा के प्रकरणों की समुचित पैरवी करने तथा निगम के विधिक सलाह प्रकरणों पर विधिक सलाह देने हेतु आपको अंशकालीन विधिक सलाहकार नियुक्त किया जाता है। इस हेतु आपको नगर पालिक निगम कोरबा की ओर से प्रत्येक प्रकरण पर पृथक-पृथक राशि रूपये 10,000/-(दस हजार रूपये) निर्धारित किया जाता है, जिसमें से राशि 5,000/- रिट फाईल करने / जवाबदावा प्रस्तुत करने पर एवं राशि 5,000/- प्रकरण में निराकरण होने / निर्णय प्राप्त होने पर दी जायेगी, साथ ही निगम के संबंधित किसी विषय पर विधिक सलाह आपसे प्राप्त किया जावेगा,

यह आदेश पूर्णतः अस्थाई प्रकृति का है तथा किसी भी समय बिना पूर्व सूचना के निरस्त की जा सकती है। यह आदेश जारी दिनांक से प्रभावशील ‘होगी।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button