Korba

श्री राम भक्तों को अक्षत न्योता देने निकले विश्व हिंदू परिषद।

आज दिनांक 01 दिसंबर को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से रामभक्तों को अक्षत न्योता देने विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा सीतामणी चौक से CSEB चौक तक भव्य बाइक रैली निकला गया है

जिसमें कोरबा जिले के विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के जुड़े हुए सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है

कोरबा जिले में रहने वाले लोगों ने इस रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है वह साथ ही जगह-जगह पर भव्य अतिशय बाजी के साथ स्वागत किया है जिसमें पावर हाउस रोड निवासी जय कुमार सोनी प्रोपराइटर न्यू जेके ज्वैलर्स मनीष मैत्री रमेश यादव जतिन रामानी उत्कर्ष सोनी संजू गोलू नीरज आदि लोगों ने बढ़ चढ़कर भगवान श्री राम के प्रतिमा स्वरूप का आशीर्वाद एवं उनके स्वरूप स्वागत किया साथ ही भक्तो का भी स्वागत किया गया

विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री विजय राठौर ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य क्या था


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button