Korba

रुपयों के लिए तंग करने वाले शराबी पति की सब्बल मारकर हत्या

कैलाश भाई ने बताया कि पास में ही रखें सबल उसने उठा लिया और आवेश में पति पर वार कर दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

कोरबा  वृद्ध की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। उसकी पत्नी ने ही सब्बल से वार कर हत्या की थी। पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।

श्यामलाल राठिया की रक्त रंजित अवस्था में घर में लाश मिली थी। शार्ट पीएम रिपोर्ट में पुलिस ने हत्या किसी भारी वस्तु से किये जाने की पुष्टि की। मृतक की पत्नी कलश बाई राठिया से पूछताछ किया गया। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करते हुए बताया था कि वह किसी काम से बाहर गई हुई थी इस दौरान यह घटना हुई वापस लौटी तो उसका पति मृत अवस्था में मिला। पूछताछ किए जाने पर उसने अपराध कबूल करते हुए बताया कि अपने पति की हत्या सब्बल से मारकर उसने की है। उसने बताया कि पति श्यामलाल रोज शराब पीता था। वह ग्राम नकटीखार से दारू खरीदकर लाता था।

शराब पी लेने के बाद मेरा विवाद करते हुए मारपीट करता था। कहीं काम से बाहर जाती थी तो वह चरित्र पर शंका करता था। 13 मार्च को वह सुबह उठी तो श्यामलाल भी उठकर ब्रश करके मेरे से शराब पीने के लिए 50 रुपये मांगा और शराब घर पर लाकर पीया। इसके बाद वह सब्जी बेचने के लिए खरमोरा चली गई। वापस लौटी तो पति फिर से दारू पीने के लिए पैसा मांगने लगा। मना करने पर गाली दिया और मारपीट करने लगा। गुस्से में उसने अपने पति को धक्का मारकर अपने से दूर भगाने का कोशिश की। इस बीच श्यामलाल उसे करने के लिए कैंची उठा लिया। वह बचने की कोशिश की और इस आपाधापी में उसके अंगूठा में चोट लगी। कैलाश भाई ने बताया कि पास में ही रखें सबल उसने उठा लिया और आवेश में पति पर वार कर दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button