Korba

अधिवक्ता गण कृपया ध्यान दें ! चुनाव से पहले जरूर पढ़ें ये ख़बर

कोरबा। छात्र जीवन से ही युवाओं के हक के लिए लड़ने का कौशल रखने वाले अधिवक्ता अब्दुल रहमान के मन में लोक हित का जज्बा आज भी दिखाई देता है। यही वजह है जो वार्ड पार्षद के रूप में पंडित रविशंकर शुक्ल नगर की जनता पिछले दस साल से उन्हें अपनी आवाज चुनती आई है। उन्होंने अधिवक्ता संघ में भी उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी बड़ी कुशलता से निभाई। उनकी इन्हीं योग्यताओं और तजुर्बे का नतीजा है जो कनिष्ठ हो या वरिष्ठ, अधिवक्ता साथियों में अब्दुल रहमान पहली पसंद बने हुए हैं। उनकी इस सर्वमान्य छवि के प्रभाव को देखकर यह पता चलता है कि जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के चुनाव में अध्यक्ष पद पर की जा रही अब्दुल रहमान की दावेदारी आगामी 7 अप्रैल को निश्चित तौर पर सर्वमान्य होगी।

जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के चुनाव के तहत 7 अप्रैल को मतदान होना है। इस तरह फैसले का दिन अब केवल एक दिन शेष रह गया है। खासकर अध्यक्ष पद के लिए चल रहे मुकाबलों की मौजूदा स्थिति पर गौर करें तो अब्दुल रहमान अधिवक्ताओं की पहली पसंद बने हुए हैं। अधिवक्ता अब्दुल रहमान को उनके असीम अनुभव का लाभ इस मुकाबले में मिलेगा और उनकी जीत तय मानी जा रही है, जिसके बूते अधिवक्ता संघ को भी निकट भविष्य में लिए गए संकल्प को दृष्टिगत रखते हैं अपेक्षित लाभ सुनिश्चित हैं। अब्दुल रहमान कॉलेज लाइफ से ही नेतृत्व कर रहे हैं। वे कोरबा के सब से बड़े कालेज ईवीपीजी अग्रणी महाविद्यालय में छात्र संघ अध्यक्ष रह चुके हैं। पूर्व में अधिवक्ता संघ कोरबा में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी का निर्वहन भी किया है। साथ-साथ वार्ड क्रमांक 23 में वर्तमान 10 वर्षों से निर्दलीय पार्षद बनें हुए हैं। जिस कारण से कोरबा अधिवक्ता संघ के लिए सब से उपयुक्त प्रत्याशी बनकर सामने आएं है। अधिवक्ता स्वयं में ज्ञान के सागर होते हैं। वे अपने ज्ञान के दम पर अपने पक्षकारों को न्याय दिलाते हैं। ऐसे बुद्धिमान वर्ग के चुनाव में अधिवक्ता बंधु भी इस चुनाव के माध्यम से अपना एक प्रतिनिधि चुनेंगे, जो अधिवक्ताओं की मुलभूत जरूरतों को ध्यान दे सके और संघ के हित में काम करा सके। इन उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए एक सशक्त लीडर की योग्यता रखने वाले युवा अधिवक्ता अब्दुल रहमान अपनी जमात के साथियों में उनकी पहली पसंद बने हुए हैं। सभी वरिष्ठ अधिवक्ता और साथी अधिवक्ताओं का स्नेह रहमान को मिल रहा है, जो इस चुनावी मुकाबले में उन्हें सफलता की राह की ओर अग्रसर करता दिख रहा है।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button