Korba
शोक संदेश : हमारे बीच नहीं रही शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उरगा की पूर्व प्राचार्या सुश्री लक्ष्मी नवरंग ।।।

The Bhart time’s 24 news korba:- अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है की हमारे बीच सुश्री लक्ष्मी नवरंग पिता – स्व. रतनलाल नवरंग जी का आकस्मिक निधन 26.04.25 को हो गया है। वे पूर्व में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबा में हिंदी विषय की व्याख्याता रही है इसके साथ ही शासकीय (कन्या) हाई स्कूल उरगा में प्राचार्या रही थी उनके निधन से समस्त छात्र-छात्राओं उनके साथ के शिक्षक गढ़ आदिले मोहल्ला में शोक व्याप्त है।