Korba
शंभू सेवक कोरबा द्वारा 20 जुलाई को भोग प्रसाद वितरण व जागरण कार्यक्रम

The Bhart time’s 24 news कोरबा । शंभू सेवक कोरबा द्वारा सावन पर्व के दूसरे सोमवार के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष यह आयोजन रविवार, 20 जुलाई को कनकी शिव मंदिर, काबेरी मार्केट कनकी रोड में रात्रि 9 बजे से होगा। इसके अलावा जागरण का कार्यक्रम भी रखा गया है।
रात्रि 9 बजे से भोग वितरण का कार्यक्रम शुरू होगा, जिसमें आने वाले श्रद्धालुओं को भोग प्रसाद दिया जाएगा। मनीष मनचला अपनी टीम के साथ जागरण का कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे, जो श्रद्धालुओं के लिए एक आध्यात्मिक अनुभव होगा। यह कार्यक्रम शंभू सेवक कोरबा द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है, जो सावन पर्व के दौरान एक महत्वपूर्ण आयोजन है। शंभू सेवक कोरबा के सदस्यों ने नगर वासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भोले बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें ।





