रानी धनराज कुंवर देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को में मरीज को पंजीयन शुल्क की रसीद काटने हेतु घंटों इंतजार करना पड़ रहा लेकिन कर्मचारियों का कोई अता पता नहीं

The Bhart time’s 24 news korba:- रिपोर्ट प्रदीप राव
कोरबा जिले में स्थित प्राणी धनराज कुमार देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़ी लापरवाही की घटना सामने आई है जिसमें महिलाओं बच्चों बुजुर्गों गर्भवती महिलाएं को घंटा इंतजार करना पड़ रहा है लेकिन यहां के अधिकारी और कर्मचारियों का कोई अता-पता नहीं है 8:45 में आने का समय है किंतु कोई भी कर्मचारी अपने समय पर नहीं आ रहा है सुबह 8:00 बजे से महिलाएं लाइन लगाकर खड़ी हुई है किंतु 10:00 बजे तक कोई भी कर्मचारी और अधिकारियों का अता पता नहीं है दिक्कतों का सामना आम जनता को करना पड़ रहा है सरकार स्वास्थ्य विभाग के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं किंतु आज भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुरानी टेक्नोलॉजी के जरिए x रे सुस्त तरीके से इलाजों की प्रक्रिया की जा रही है तो कहीं मेडिसिन उपलब्ध नहीं तो कहीं इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया जा रहा है तो कहीं यह दवाई आपको बाहर उपलब्ध होगी बोलकर मेडिकल व्यवसाययों के व्यापार को बढ़ावा दिया जा रहा है गैर तलब देखने की बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग में कब परिवर्तन आएगा और आम जनता कब इसका लाभ उठा पाएगा



