Korba

अग्रसेन पब्लिक स्कूल में “सजग कोरबा” अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम

The Bhart time’s 24 news korba:-श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार  जिले में  *”सजग कोरबा अभियान”* चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 25/08/2025 को अग्रसेन पब्लिक स्कूल कोरबा में महिला सहायता एवं परिवार परामर्श केंद्र कोरबा तथा थाना यातायात कोरबा द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की उपस्थिति में बच्चों को गुड टच-बैड टच, ऑनलाइन शिकायत, पुलिस विभाग द्वारा जारी अभिव्यक्ति ऐप, बच्चों से संबंधित कानूनी जानकारी , मार्शल आर्ट्स  एवं यातायात के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में श्री सियाराम बंजारे (शिक्षक) द्वारा भी उपयोगी मार्गदर्शन दिया गया।

इस अवसर पर लगभग 500 छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

उक्त कार्यक्रम में थाना यातायात प्रभारी निरीक्षक तेज कुमार यादव, उपनिरीक्षक मनोज राठौर, म.प्र.आर. 94 बेनेदिक्ता ग्लोरिया बेक, म.आर. 675 अनुसुईया भानु, म.आर. 193 बिंदेद्वरी साहू, म.आर. 810 अंजु, सुचिता पन्ना, आर. 726 ओमप्रकाश निर्मलकर एवं यातायात स्टाफ उपस्थित रहे।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button